राजेश सोनी
अमेठी जिले के ब्लाक भादर के थाना रामगंज की यहाँ दुर्गापूजा पंडालो के अध्यक्ष की बैठक में निर्णय हुआ था की 20-10-2021को मूर्ति विसर्जन रामगंज नहर में किया जायेगा जिसकी जानकारी प्रसासन को भी थी पुलिस बल कानून गो लेखपाल आदि प्रसासनिक कर्मचारीमौके पे मुस्तेद थे।
रामगंज नहर पर मूर्ति विसर्जन की परम्परा आदि काल से चली आ रही लेकिन अबकी बार योगी सरकार में भक्तों की आस्था को चोट लगी जब लोग मूर्ति विसर्जन के लिये गये तो नहर सुखी मिली नहर में पानी न होने से पब्लिक में काफी आक्रोश था।
पब्लिक मूर्ति बिसर्जन से मना करने लगे हजारो की भीड़ वहाँ मवजुद त्रिसुंडी रामगंज दुर्गापुर नरबहन पुर सुल्तानपुर जिले की मूर्तियां भी वहाँ आई थी पुलिस प्रसासन के हाथ पांव फूलने लगे लेकिन रामगंज चौकी प्रभारी की ने लोगो को समझा कर शांत किये मूर्ति विसर्जन करने पर लोग राजी हुये लेकिन रात 2 बजे तक नहर बिभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पे नही दिखे।