राजेश सोनी

गांव दुर्गापुर थाना पीपरपुर जिला अमेठी का मामला सामने आया है गांव के दबंग प्रधान तेज बहादुर वर्मा द्वारा गरीबों को आवास बनवाने के बहाने पैसा लेकर निर्माण ना कराना जैसे और जो पात्र की सूची में है उनको कॉलोनी ना देकर जो अपात्र की सूची में है।

उनको पैसे लेकर कॉलोनी दे रहा है गुस्साए गांव वाले जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रधान के खिलाफ ज्ञापन भी दिए मीडिया से बात करते हुए गांव वालों ने बताया की ग्राम प्रधान तेज बहादुर वर्मा कहता है की हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता हम जो चाहेंगे वही होगा इस गांव में. मीडिया से बात करने के लिए पूरा गांव उमड़ आया बताई बताएं ग्राम प्रधान के काली करतूतों के बारे में ।