अमेठी/तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाह मऊ बाजार में स्थित सैफ सूज हाउस में रात्रि में करीब 2बजे लगी आग के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक।आग लगने के का पता सुबह गश्त में लगी ड्युटी के सिपाहियों को हुई। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को फोन करके सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन दुकान में रखा सारा सामान तब तक जलकर खाक हो चुका था।
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुकानदार ने बताया कि वह दुकान बंद कर शाम को घर चला गया।आग लगने के कारणों का पता दुकानदार स्पष्ट रूप नहीं बता पाया। रात्रि में करीब दो बजे लगी आग के कारण सुबह तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।