राजेश सोनी-अमेठी
जायस नगर पालिका रामलीला मैदान से निकली सोभा यात्रा गोरियाबाद रोड बस स्टॉप चवराहे होते हुए रामलीला मैदान में भारत मिलाब का कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन हुवा।
श्री रामेश्वरम समिति जायस स्वर्गीय पंडित राधेश्याम पांडे जी की रामलीला कमेटी में मंच जिसमें परम आदरणीय श्री पंडित तीरथ नाथ जी मिश्रा कमेटी प्रबंधक मिश्रा जी तथा अध्यक्ष राजाराम जी सोनी उपाध्यक्ष राधेश्याम पांडे जी का पोता सत्येंद्र पांडे कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार वर्मा महामंत्री बड़े भाई संजय मिश्रा राहुल वर्मा अभिषेक श्रीवास्तव अशोक द्विवेदी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री महेश प्रताप सोनकर घनश्याम जी माहेश्वरी अशोक मौर्य लालजी निर्मल संख्या में करोना कॉल को पालन करते हुए सोभा यात्रा का कार्यक्रम सा कुशल संपन्न हुआ।
राम लीला के पात्रों के नाम,
राम का अतुल मिश्रा लक्ष्मण का पाठ राहुल वर्मा भारत का रामचंद्र सोनी शत्रुघ्न राजाराम सोनी हनुमान जी संतोष कुमार सोनी जानकी राम भवन प्रजापति सुग्रीव अनोखी लाल सोनकर जामवंत बलराम सोनी उर्फ दाऊ अंगद बाबा जी सोनी विभीषण राम शंकर साहू यह सब कलाकार के नाम
प्रशासन के रहे मौजूद लोग।
एसडीएम श्रद्धा सिंह तिलोई अजय कुमार सिंह एडिशनल विनोद कुमार पांडे थाना प्रभारी उमेश मिश्रा चौकी इंचार्ज संजय राय कांस्टेबल शुभम सिंह पवन रोहित सिंह भारी पुलिस बल के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।