अमेठी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में स्वास्थ्य कर्मियों का नया कारनामा सामने आया है जहां आपको बता दें कि स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकारी अस्पताल की लाखों रुपए की दवाएं अस्पताल प्रांगण में जलाकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया है।
जहां एक तरफ केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश की सरकार गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए विभिन्न प्रकार की औषधियां सरकारी अस्पताल को उपलब्ध करा रही है।तो वही मोटी रकम कमाने के चक्कर में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी बाहर के मेडिकल स्टोर की पर्ची लिखकर मरीजों से दवाइयां मंगा कर लोगों का पैसे खर्च करते हैं।तो वही सरकारी अस्पताल में रखी निशुल्क वितरण के लिए दवाएं राख के ढेर में तब्दील की जा रही है।वहीं इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच हुआ है।