राजेश सोनी-अमेठी
अमेठी जनपद के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उडान अकादमी के छः प्रशिक्षु छात्र कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद संस्थान में मचा हड़कंप। मरीजो को किया गया संस्थान में आइसोलेट।
संस्थान की एक महिला प्रशिक्षु पायलट जो संस्थान से एक सप्ताह पहले अपने घर दिल्ली गई थी जहां लक्षण पाए जाने के बाद उसने कोरोना जांच कराई और रिपोर्ट आई कोरोना पॉजीटिव जिसके बाद उसने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उडान अकादमी को दी तभी संस्था में हड़कंप मच गया । और फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कोरोना जांच टीम ने संस्थान पहुंच कर दो सौ चालिस लोगोँ का लिया कोरोना आर टी पी सी आर सेम्पल गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक संस्थान में मौजूद छः प्रशिक्षु क्षात्र पाए गए कोरोना संक्रमित फुरसरत गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक डॉ एच पी यादव ने संक्रमितों को कराया संस्थान में आइसोलेट और संस्थान में कोविड 19 के नियमों का पालन करने की दी सलाह।