देश के हर नागरिक को विपरीत परिस्थितियों के दौरान प्रत्येक पथ पर सुरक्षा एवं संरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस की भूमिका निसंदेह बहुत ही उम्दा किस्म की भूमिका में आती है। वही पुलिस जो प्रतिदिन आम नागरिकों की सुरक्षा में दिन-रात बिना थके दौड़ लगाती रहती है। लेकिन उसको सुरक्षित करने का ख्याल शायद ही किसी को आता हो। लेकिन ऐसा ही ख्याल अग्रणी बैंक की श्रेणी में आने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किया गया । जिसमें अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के सुल्तानपुर रोड स्थित बैंक आफ बडौदा शाखा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी से निपटने में महती भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया गया।

यही नहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मानंद द्विवेदी एवं लीड बैंक मैनेजर विमल कुमार गुप्ता तथा शाखा गौरीगंज के प्रबंधक एके शुक्ला ने जिले के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह तथा अमेठी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । यही नहीं इसी कार्यक्रम के दौरान का बड़ौदा द्वारा पुलिस के जवानों को सुरक्षित करने के लिए शेडेड पुलिस बूथ भी उपलब्ध कराया गया। जिससे पुलिस के जवानों को सर्दी गर्मी एवं बरसात के विपरीत मौसम में भी अपनी ड्यूटी करने में सुविधाजनक हो सके। इसी तरह समय-समय पर बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा पुलिस कर्मियों को सुविधाजनक ड्यूटी करने के लिए प्रतिवर्ष कुछ ना कुछ भेंट किया जाता रहता है। अभी कुछ दिनों पहले इसी बैंक के द्वारा पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए बैरियर प्रदान किया गया था।