अमेठी-राजेश सोनी
यह मामला अमेठी जनपद थाना संग्रामपुर के गडेरी ग्राम सभा के पूरे चंद्रमणि गांव का है
जंहा पर दबंगों द्वारा पीड़ित का दिनदहाड़े मकान गिराया जा रहा है।
शासन प्रशासन से नही मिल पा रही है कोई मदत,
प्रशासन पूरी तरह से मौन है।
पूरे चंद्रमणि गंडेरी के निवासी सजनलाल शुक्ल पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण शुक्ला का पुश्तैनी कच्ची दीवाल बनी हुई थी जिसको सजनलाल ने कुछ दिन पहले ही उसपे नया निर्माण करवाए थे जिसको बीती रात उपद्रवी तत्वों द्वारा दीवाल गिरना गिराना शुरू कर दिया घपा घप की आवाज सुनकर सजनलाल जग गए जगने के बाद उन्होंने देखा कि उनकी दीवार गिराई जा रही है उसके बाद उन्होंने आवाज लगाई गांव के कुछ लोग इकट्ठा हुए उन्होंने 112 नंबर डायल किया मौके पर 112 नंबर पहुंची और इस पर तत्काल कार्यवाही कर तोड़फोड़ पर रोक लगाई।