राजेश सोनी-अमेठी
धोखाधड़ी में पुलिस ने किया एक पर मुकदमा दर्ज। धोखाधड़ी कर सरकारी भूमि को भी अपने नाम दर्ज कराने में नही चूक रहे चौकी इन्हौना क्षेत्र के ग्राम इन्हौना में धोखाधडी करके उक्त भूखण्डों अपने नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज कराने पर राजस्व विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त पर स्थानीय थाना शिवरतनगंज में धारा 419,420 मुकदमा दर्ज किया बता दे भूमि गाटा संख्या 3595/0.215,3596/0.797 जो वर्तमान खतौनी सन् 1423-28फ0 के खाता सं0 820,819 पर आबिद पुत्र अमीन नि0 अचलगढ़ मजरे इन्हौना थाना शिवरतनगंज तहसील तिलोई जनपद अमेठी के नाम बतौर सक्रमणीय भूमिधर बतौर सह खातेदार दर्ज है उक्त भूमि सं0 प्रथम चकबंदी में गाटा संख्या 3595 जिसकी पुरानी गाटा संख्या 3030 भीटा के रूप में एवं भूमि संख्या 3596 जिसकी पुरानी गाटा संख्या 3024 तालाब के रूप में अंकित है उक्त भूखंड द्वितीय चकबंदी में बाबू व आबिद पुत्रगण मुनीर के नाम अंकित अभिलेख है।
जो इनके द्वारा धोखाधड़ी करके उक्त भूखण्डों को अपने नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज करा लिया है भूमि को आबिद पुत्र अमीन द्वारा आशिक भाग कतिपय लोगों को विक्रय कर दिया गया है वर्तमान में खातेदार बाबू पुत्र अमीन की मृत हो चुकी है वही धोखाधड़ी कर जमीन खाते में पाए आबिद भी औने पौने धन पाकर बेचनामा लिख दिया जब दानियाल पुत्र अताउल्ला महोना पश्चिम ने जमीन खरीदकर जमीन पर निर्माण भी शुरू कर दिया लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमीन होने से कब्जेदारी की जल्दबाजी भी होने लगी लेकिन मामले की शिकायत पर तहसीलदार लेखपाल ने जमीन तालाब व भीटा का पाते हुए मामले पर पहले तो विभागीय मुकदमा दर्ज किया फिर भी जमीन पर निर्माण होते देख लेखपाल नितिन कुमार त्रिपाठी ने शिवरतनगंज थाना पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जिससे भूमाफियाओं में हड़कम्प मच गया पुलिस यदि ईमानदारी से विवेचना करेगी तो ऐसे धोखाधड़ी करने के संलिप्त गैंग का भी खुलाशा हो सकता है ।