-राजेश सोनीअमेठी

जिले के बहादुरपुर ब्लॉक में स्थित वेदान्ता के सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इन्डिया द्वारा चलाए जा रहे नंद घर परियोजना में कार्य कर रहे सौरभ शुक्ला और नीरज कुमार कश्यप को एडीसी अशोक कुमार ने टर्मिनेट कर दिया जिसमे कारण में उन्होंने नन्द घर पर लगे समान की चोरी करने की बात को कहा जिसमे सौरभ शुक्ला का कहना है की एफआईआर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने जानकारी के अभाव में कुछ सामान चोरी के साथ सारे सामान को बताया गया।

परंतु इसकी सही जानकारी होते ही कलस्टर कोऑर्डिनेटर सौरभ और नीरज ने जायस कोतवाली जाकर कोतवाल राजेश सिंह को पूरा मामला बताया कि चोरी में बैटरी इनवर्टर नही था वो सुरक्षा की दृष्टि से आगनवाड़ी के घर पर रखवा दिया था परंतु एडीसी अशोक कुमार ने पुरानी रंजिश के कारण चोरी का इल्जाम लगाकर कंपनी से हटवा दिया।