राजेश सोनी-अमेठी
आबकारी आयुक्त द्वारा प्रवर्तित विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अमेठी के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी अमेठी के नेतृत्व को श्री नागेन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, गौरीगंज एवं श्रीमती वंदना केसरवानी,आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, तिलोई तथा हमराह स्टाफ सर्वश्री अनुराग वर्मा, सुधीर पाठक, रमेश कुमार, मनोज कुमार, शशिकांत,अनिल सिंह, , विनीत कुमार सिंह, अभय प्रताप सिंह सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही के साथ ग्राम रेसी, ग्राम पूरे पासिन, ग्राम सूखी बाजगढ़ थाना जामो मय सरकारी वाहन व संविदा वाहन के वाहन चालक श्री ब्रजेश पाण्डेय के साथ दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये तथा लगभग 400 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया । आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 मुकदमें दर्ज किये गये साथ ही।
गाँव के लोगो को अवैध शराब के जानलेवा होने के कारण उससे दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा अवैध शराब की बिक्री,निर्माण अथवा परिवहन की सूचना तत्काल आबकारी विभाग,पुलिस अथवा आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम नंबर पर देने हेतु अवगत कराया।