राजेश सोनी-अमेठी
फुरसतगंज(अमेठी) सामुदायिक स्वास्थय केंद फुरसतगंज मे सोमवार को बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख चंदकली के द्वारा अन्तोदय कार्ड धारको को निःशुल्क आयुष्यमान कार्ड बाटा गया जिसके अंतर्गत बी पी एल परिवारो को पाच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है ।समारोह मे उपस्थित लोगो आयुष्यमान कार्ड के लाभ बताये गए।
अन्य अंत्योदय कार्ड धारकों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया वही सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज के स्वास्थय अधीक्षक डा एच पी यादव ने बताया कि अन्तोदय कार्ड धारको 125 आयुष्मान कार्ड बाटे गये इस मौके पर स्वास्थ डा विनय वर्मा डा विनय एके मिश्रा मनीष श्रीवास्तव राजेश शुक्ला अंकित आदि स्वास्थ कर्मचारी मौजूद रहे।