कलेक्टर गौतमसिंह नपा सीएमओ और डीईओ पर हुवे नाराज कहा – चेंबर से बाहर निकलें, जमीनी स्तर पर काम करके दिखाएं।
कलेक्टर ने विभागीय समीक्षा में समस्याओं का तत्काल निराकरण करने को कहा । मंदसौर कलेक्ट्रेट में सोमवार को उस समय सन्नाटा छा गया, जब कलेक्टर ने विभागीय समीक्षा बैठक में दो अधिकारियों को जमकर फटकारा। बैठक में कलेक्टर गौतम सिंह नगर पालिका सीएमओ पीके सुमन पर लाल हुए उन्होंने कहा – बारिश थम चुकी है। अब चेंबर से निकलकर बाहर आइए और जमीनी स्तर पर काम कीजिए। हर बार टीएल की बैठक में आकर मुंह दिखाई से कुछ होने वाला नहीं है। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी आरएल कारपेंटर को फटकारते हुए काम को गंभीरता से लेते हुए अनुकंपा संबंधी प्रकरणों को जल्द निपटारा करने को कहा।
नगर पालिका सीएमओ पीके सुमन पर कलेक्टर सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग शिकायतों को लेकर भड़के। कलेक्टर ने कहा कि नपा ने शिकायतों का कीर्तिमान स्थापित कर रखा है। वर्तमान में नपा की 302 शिकायतें लंबित हैं, जिसका शीघ्र समाधान होना चाहिए। वहीं, डीईओ को फटकारते हुए कहा कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ तुरंत एक्शन लें जो स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिले में मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता वाले मदरसों की जांच कर रिपोर्ट देें।