थाना पिपलियामंडी पुलिस द्वारा टाटा ACE लोडिंग वाहन से अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे 67 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जप्त।
कार्य का विवरणः- पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के तारतम्य में पुलिस चौकी पिपलियामंडी द्वारा डॉ0 अमित वर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री त्रिलोकचन्द पंवार अनु0 अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 10.10.21 को टाटा ACE लोडिंग वाहन से अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे 67 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 10.10.2021 को पुलिस चौकी पिपलियामंडी द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए उत्सव ढाबे के सामने महू नीमच हाईवे आमरोड पर नाका बंदी की जाकर टाटा ACE HT क्रमांक RJ 24 GA 1354 छोटा हाथी को रोककर तलाशी लेने पर उक्त वाहन छोटा हाथी मे लहसुन के 22 कट्टो के नीचे कुल 6 कट्टों में कुल 67 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया, जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मय वाहन विधिवत जप्त कर वाहन चालक आरोपी भावेश कुमार पिता बाबुलाल सेन जाति नाई उम्र 19 साल निवासी झेरोल जिला जालोर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त डोडाचुरा नोपाराम पिता मांगीलाल सुथार निवासी सुथारो का वास धनानी तह. सायला जिला जालोर के द्वारा उक्त वाहन में भरना बताया व उक्त वाहन भी नोपाराम के नाम रजिस्टर्ड होना बताया, जिस पर प्रकरण में नोपाराम पिता मांगीलाल को भी सह आरोपी बनाया गया। प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 326/21 धारा 8/15, 29,25 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
1- भावेश कुमार पिता बाबुलाल सेन जाति नाई उम्र 19 साल निवासी झेरोल जिला जालोर
फरार आरोपी का नाम :-
1- नोपाराम पिता मांगीलाल सुथार निवासी सुथारो का वास धनानी तह. सायला जिला जालोर
जप्तशुदा मश्रुका :- 67 किलो ग्राम डोडाचुरा, 22 कट्टे लहसुन व तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा ACE HT (छोटा हाथी क्रमांक RJ 24 GA 1354 कुल कीमती- 5 लाख 64 हजार रुपये लगभग ।
पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी पिपलियामंडी, उनि कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी पिपलियामंडी, कार्य. सउनि बी.एल डामोर, प्र.आर 636 भुपेन्द्रसिंह, आर. 212 शांतिलाल गुर्जर, आर. 697 वाजीद खान , आर. 546 कृष्णपाल सिंह , आर. 29 राहुल पानीवाल म.आर.646 निर्मला पाटीदार, आर.चालक 752 सुन्दरसिंह, पायलेट प्रदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।