सीधा रुख करेंगे मध्यप्रदेश के रतलाम से जहां एक बैलगाड़ी चंबल नदी में बह गई बताया जा रहा है कि जावरा तहसील के असावती चंबल नदी पुलिया पर पानी का भाव ज्यादा होने से एक बैलगाड़ी दो बैलों सहित चंबल नदी में पानी के बहाव से वह कर चली गई जिसमें बैलगाड़ी मालिक|
जैसे तैसे नदी में तैर कर अपनी जान बचाई वही बैलगाड़ी के साथ दो बैलों की नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई आसपास के ग्रामीण जनों ने बड़ी मशक्कत के बाद बैलगाड़ी और मरे हुए बेलो को नदी से बाहर निकाला आइए दिखाते आपको यह स्पेशल रिपोर्ट|