राजेश सोनी-अमेठी
उड़ान सुरक्षा सप्ताह के दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उडान अकादमी में प्रधानों के साथ हुई सुरक्षा पर चर्चा।
फुरसतगंज(अमेठी)इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में मनाये जा रहे 75वे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के निदेशक कृष्णेन्द्रू गुप्ता ने नव निर्वाचित प्रधानों को बधाई देते हुए सुरक्षा पर कड़ी चर्चा उड़ान सुरक्षा अधिकारी सी बी एन यादव ने प्रधानों से अपील करी की गांवो में खुले नाले बन्द करवाये साथ ही कचरा निस्तारण के लिए एक जगह निर्धारित करे और उसे ढक कर रखवाने ताकि गन्दगी और कचरे के झुंड पर पक्षियों व जंगली जानवरों का आवागमन कम हो औऱ हवाई जहाज़ों के उड़ान व उतार में कठिनाई न हो और बड़ी घटनाये न होने पाए। और संस्थान से आप की ग्राम पंचायत को किसी प्रकार की मदद चाहिये तो उसका हर संभव प्रयास संस्थान करेगा । मौजूद रहे संस्थान के गोपा कुमार , कैप्टन बर्नी शंकर ,गोपाल चंद प्रधान सहित क्षेत्रीय प्रधान भारत लाल यादव, रामबिशुन देशराज भारती नंद किशोर आदि।