कार्तिक मोदी-रिपोर्टर

आंगनवाड़ी केंद्र में नहीं है लाइट बिना लाइट के गर्मी से परेशान हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका।

विभाग के लिए कई बार लिखा पत्र लेकिन बजट के अभाव में नहीं लग पा रहा है कनेक्शन।

महिला बाल विकास परियोजना विभाग अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर किस तरह सुविधा पहुंचा रहा है यह सब सुनने में अच्छा जरूर लगता होगा कई वादे भी होते हैं लेकिन हकीकत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक किस समस्या से जूझ रही हैं जिसका उदाहरण वार्ड क्रमांक 7 की एक आंगनबाड़ी में देखने को मिला यहां विद्युत कनेक्शन नहीं है सामने कचरे का ढेर लगा है इससे अंदाजा बिल्कुल लगाया जा सकता है कि भीषण गर्मी और डेंगू का कहर इसके बावजूद भी विभाग द्वारा कोई सुविधा इन कर्मचारियों को नहीं दी जा रही है।

वार्ड क्रमांक 7 की आंगनबाड़ी केंद्र के सामने कचड़े का ढेर लगा हुआ है जिससे मच्छर मक्खी और बदबू पूरे परिसर में फैल रही है वही शहर में डेंगू का कहर भी जारी है लिहाजा नगर पालिका साफ सफाई के नाम पर दो बार अलग-अलग ग्रेडों में अवार्ड भी पा चुकी है लेकिन हकीकत कैमरे में कैद हो गई वहीं दूसरी तरफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका गर्मी में काम कर रही हैं क्योंकि इस आंगनबाड़ी में विद्युत कनेक्शन नहीं है एक हाथ में पेपर जिस से हवा किए जा रही हैं तो दूसरे हाथ में विभाग का काम बताया जाता है कि विभाग के पास विद्युत कनेक्शन लगवाने के लिए बजट ही नहीं है इन कार्यकर्ताओं ने कई बार अपने विभाग के, वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आवेदन भी लिखे लेकिन उस आवेदन कोई पहल अभी तक नहीं हुई जिससे गर्मी से निजात मिल सके।

एक तरफ विभाग इनसे काम कराने के लिए तैयार है तो दूसरी तरफ सुविधाएं देने में कमी कर रहा है जिससे मजबूरन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका गर्मी केंद्र के सामने गंदगी के माहौल में काम करने को मजबूर हैं।

इस संबंध में जब हमने महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी से बात करना चाही तो उन्होंने कैमरे में कुछ भी बताने का उचित नहीं समझा।