गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक फुरसतगंज का atm रहां खराब मायूस लौटे लोग।
फुरसतगंज( अमेठी) फुर्सतगंज के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी संस्थान परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का atm गुरुवार को पूरे दिन रह खराब।
जिसके कारण लोगों को निराश होकर पड़ा लौटना वापस स्थानीय शिव शंकर लवलेश राहुल जगप्रसाद सतेंद्र विनोद चौरसिया ने बताया कि atm आए दिन खराब रहता है और अवकाश में ज्यादातर बंद रहता है जिसे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शाखा की प्रबंधक शाहिदा नसीम ने बताया कि atm तकनीकी कारणों से खराब है जिसको सही करने के लिए इंजीनियर लगे हुए हैं।