कार्तिक मोदी,

प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनने भी नहीं रुके अतिथि एवं अधिकारी

आमंत्रण पत्र से कार्यक्रम में बनी रही असमंजस की स्तिथि, नहीं पहुंचे कई अतिथि, खाली कुर्सियों ने ही प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना

एंकर-, गंजबासौदा में गुरुवार को शहर के राजीव गांधी जन चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में बनाये गए अतिथियों में से अधिकांशतः कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पर जो अतिथि पहुंचे वह भी प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पूर्व ही चले गए और प्रधानमंत्री का उद्बोधन खाली कुर्सियों ने ही सुना और पूरा कार्यक्रम केवल औपचारिकता पूर्ण ही रह गया|

वॉइस ओवर- शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम पूरा असमंजस भरा बना रहा लोकार्पण कार्यक्रम के लिए जो आमंत्रण बांटे गए उस में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, सांसद रमाकांत भार्गव, के आने की आमंत्रण बांट दिए जबकि|

भाजपा के किसी नेता एवं मीडिया प्रभारी को इस बात की सूचना नहीं थी आमंत्रण पत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम ना होना भी चर्चा में बना रहा जब कार्यक्रम आयोजित हुआ तब आमंत्रण पत्र के अतिथियों में ना तो कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे पहुंचे नाही जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी पहुंचे और ना ही भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादौन कार्यक्रम में पहुंचे हालांकि इनके कार्यक्रम में ना पहुंचने की वजह व्यस्ततम कार्यक्रमों को बताया जा रहा है लेकिन सूत्रों की माने तो भाजपा के जिला पदाधिकारियों समेत मंडल अध्यक्ष महामंत्री तक सभी पदाधिकारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम आमंत्रण पत्र में ना होने से कार्यक्रम का बहिष्कार किया है|