राजेश सोनी-अमेठी

शुकुल बाजार अमेठी विकासखंड शुकुल बाजार के ग्रामसभा मवाईया रहमत गढ़ के रहमत गढ गांव में सड़क के किनारे तालाब की पटाई अवैध खनन द्वारा गांव के ही सुंदर मौर्या द्वारा कराई जा रही है। जहां जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लगातार 3 दिनों सेअवैध खनन करते हुए लगभग 200 से ज्यादा ट्राली मिट्टी से तालाब की पटाई का कार्य कर रहे हैं लगभग आधा तलाब पट चुका है। ग्रामीणों की माने तो तालाब सरकारी भूमि पर है।

फिलहाल अवैध खनन से जहां एक तरफ तालाब की पटाई की जा रही है वहीं दूसरी तरफ सड़क पर भारी मात्रा में गड्ढे और कीचड़ हो गए हैं जिसमें सैकड़ों लोग गिर चुके हैं।तथा कीचड़ में गिरने से जहां लोग चोटिल होते हैं वही कीचड़ भी लग जाता है जिससे राहगीर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते। शुकुल बाजार इन्दरिया संपर्क मार्ग के किनारे तालाब पटाई के चलते कई गांव के राहगीरों को भारी परेशानी भी हो रही है। फिलहाल उप जिला अधिकारी मुसाफिरखाना सुनील कुमार त्रिवेदी ने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। वही अवैध खनन और तालाब की पटाई से ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।