ओंमकार सिंह-वाराणसी
भगवान भोलेनाथ की काशी जहां भगवान शिव काशी विश्वनाथ मंदिर में ज्योतिर्लिंग के रूप में विराजते हैं काशी से जुड़ी अनेकों मान्यताएं हैं ऐसी ही एक मान्यता से हम आपको आज रूबरू कराते हैं हम आपको लेकर आए हैं काशी में स्थित पिशाच मोचन कुंड पर जहां की ऐसी मान्यता है अकाल मृत्यु होने से मानव की आत्मा भटकती है आत्मा की शांति के लिए यहां अनुष्ठान कराने से उनको शांति और मुक्ति प्राप्त होती जहां स्थित कुंड में लोग मान्यताओं को हिसाब से पूजन विधि करते हैं और यहां अनेकों पंडा पूजा कराते नजर आएंगे विधि विधान से पूजा अर्चना करने से पितरों को शांति मिलती है इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे यहां मौजूद आचार्य राघवेंद्र द्विवेदी जी चलिए जानते हैं यहां की खास मान्यताओं के बारे में।
यहां स्थित हनुमान जी की मूर्ति है जिसके आगे पूजा अनुष्ठान कराया जाता है विभिन्न विभिन्न प्रक्रियाओं से यहां पंडित पूजा अर्चना करते नजर आएंगे।