राजेश सोनी- अमेठी
कोतवाली जायस क्षेत्र के मिल एरिया क्षेत्र के आगे तेज रफ्तार का कहर छः लोगो को भुगतना पड़ा , वही मौके पर एसडीएम तिलोई सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही व घायलों को सीएचसी फुरसतगंज रिफर करवाया।
बताते चले की जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर चंदा के क्लिनिक के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक पर छ लोग बैठे थे जिसमे विमल तिवारी , शरद पुत्र भारत , राज पुत्र अंजनी निवासी पावरहाउस जायस के बगल व तीन अज्ञात जिनको अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे सभी को गंभीर चोटें आ गई , वही सबसे पहले मौके पर तिलोई एसडीएम श्रद्धा सिंह पहुँच कोतवाली प्रभारी उमेश मिश्रा को घटना के बारे में सूचित दिया , आनन फानन में एसओ जायस पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहँचे ।
जहां सिपाहियों की मदद से सभी को सीएचसी फुरसतगंज पहुँचाया गया , डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर को देखते हुए सभी चोटिल को रायबरेली रिफर कर दिया , देखने वाली बात यह थी कि नवनियुक्त एसडीएम तिलोई श्रद्धा सिंह काफी सजक दिखी व खुद ही मामले का नेतृत्व करते हुए अधिकारियों को आदेश निर्देश दे रही थी , वही जल्द ही आये जायस थाना प्रभारी उमेश मिश्रा भी स्थिति को गंभीर देखते हुए अपनी फोर्स को चोटिलों के साथ भेजा व हर संभव मदद करने का निर्देश दिया ।