राजेश सोनी-अमेठी
सरकार और प्रशासन के विरोध मे सड़क पर उतरे सपा गौरीगंज सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह सरकार और प्रशासन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद नार।
जिले में दो सड़को पर हुए भीषण गड्डे को लेकर समाजवादी पार्टी के गौरीगंज सदर विधायक का विरोध प्रदर्शन।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर विधायक ने जिलाअधिकारी के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ,अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम अमेठी को दिया।
मुसाफिरखाना से पारा मार्ग,कादूनाला से थौरी मार्ग का अगर तय समय सीमा पर टूटी सड़को का अगर मरम्मत कार्य नहीं हुआ होता है तो इस्तीफा देने की कही बात विधायक ने।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर पर लखनऊ के जीपीओ पार्क मे पहुंच कर इस्तीफा देकर अश्नं पर बैठूंगा विधायक राकेश प्रताप सिंह।