राजेश सोनी-अमेठी
डहरूवा निवासी युवक ने पैसे के लेनदेन को लेकर युवक पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी को लेकर पुलिस से की शिकायत।
खबर अमेठी जनपद की तहसील तिलोई के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डहरूवा मजरे पाकर गांव से है। जहां डहरुवा मजरे पाकर गांव निवासी धर्मराज पुत्र रामकुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मटेरवा मजरे पाकर गांव निवासी कासिम ने पीड़ित को चौराहे से घर जाते समय रोककर लात घुसों से मारने लगे शोर मचाने पर आसपास के लोग आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिससे पीड़ित को आई चोटें। पीड़ित युवक ने मोहनगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देते न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज भूपेंद्र सिंह से बात की गई तो बताया कि पैसे के लेन-देन का मामले में तहरीर प्राप्त हुई है जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।