राजेश सोनी-अमेठी
आज द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस यातायात पुलिस जनपद अमेठी व परिवहन विभाग अमेठी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वाहन चालको को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया गया जिससे शासन की मंशा के अनुरूप दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।
इस अवसर पर प्रभारी यातायात अजय सिंह तोमर द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने नशे की हालत में वाहन ना चलाने तीन सवारी वाहन ना चलाने ओवर स्पीड वाहन ना चलाने हेतु अनुरोध किया गया साथ ही ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु मोडिफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने हेतु बताया गया एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु आग्रह किया गया।
इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन श्रीमती पुष्पांजलि माल यात्री कर अधिकारी अमेठी श्री मदन चंद एवं माल यात्री कर अधिकारी मनोज शुक्ला द्वारा भी उपस्थित चालकों को यातायात नियमो का पालन करने हेतु बताया गया व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ! इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन श्रीमती पुष्पांजलि द्वारा उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ भी दिलवायी गयी! चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस अमेठी द्वारा 81 वाहनों का चालन करते हुए 105000 (एक लाख पांच हजार रुपये ) का जुर्माना योजित किया गया!