राजेश सोनी-अमेठी
विराज निवासी अधेड़ ने पूर्व प्रधान पर आवास में 5000 रुपये लेने का लगाया आरोप,विधायक
से की शिकायत।खबर अमेठी जिले के तिलोई विकास खंड के
विराज से है।जहां विराज गांव निवासी अधेड़ छोटेलाल ने तिलोई
विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह से शिकायत कर पूर्व प्रधान
प्रतिनिधि के द्वारा आवास की पहली किस्त में 5000 रुपये लेने
का आरोप लगाया है।वही विधायक ने मामले में पीड़ित को
प्रधान के द्वारा पैसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया है।