आधार कार्ड बनवाने के लिए मची अफरा-तफरी जिम्मेदार कर रहे मनमानी हजारों की आबादी वाले अमेठी जनपद के जायस नगर में डाकखाने में आधार कार्ड बनाने व संशोधन कराने की व्यवस्था सरकार ने शुरू तो करी पर वहां के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी से जनता बेहाल है।
इस समय बच्चों के स्कॉलरशिप में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तो बच्चों के एडमिशन के लिए आधार कार्ड होना जरूरी साथ ही उनका खाता खुलवाने या कई अन्य सरकारी कार्यों के लिए आधार होना उसमें मोबाइल नंबर लिंक होना और उसका शुद्ध होना जरूरी है जिसके लिए अभिभावक अपने बच्चों को लेकर दर-दर भटक रहे डाकखाने पहुंचते हैं तो कहते हैं अभी सरवर नहीं चल रहा या अभी टाइम नहीं है या अभी कोई ऑपरेटर नहीं है।
इसके अलावा बहादुरपुर विकास खंड क्षेत्र में कई जगहों पर आधार कार्ड तो बनाए जा रहे हैं पर ना ही उन पर किसी का अंकुश है ना ही वहां किसी नियम का पालन किया जाता है कोरोना महामारी के काल में ना तो कोविड 19 के नियमों का पालन होता है और ना ही निर्धारित शुल्क पर लोगों का काम होता है अपनी अपनी दुकान खोलें आधार ऑपरेटर मनमाने ढंग से मौके का फायदा उठा रहे हैं और लोगों से मन मुताबिक वसूल रहे हैं शुल्क जिससे जनता पूरी तरह त्रस्त है।
जायस डाकखाने के प्रभारी बाबू राम तीरथ ने बताया कि आधार का काम होता है पर यहां ऑपरेटर ना होने से हरबंस गंज के ऑपरेटर के आने के उपरांत ही काम होता है।