राजेश सोनी-अमेठी

पोषण अभियान को लेकर हुआ विविध कार्यक्रम शुकुल बाजार अमेठी विकासखंड के बाल विकास परियोजना का बदलगढ़ सेंटर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र बदलगढ़ पर 12 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करते हुए पोषण आहार से संबंधित जानकारी प्रदान की इसी के साथ साथ छह माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी आयोजित किया गया इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर कार्यक्रम को रोचक बनाया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए फूलों की रंगोली पोषण कलश तथा पोषण थाली को स्थापित किया गया था गौरतलब है कि पोषण अभियान के तहत स्थानीय खाद्य पदार्थ तथा उसकी गुणवत्ता से संबंधित जानकारी बच्चों का वजन लेते हुए सैम तथा मैन बच्चों की पहचान करने वा 10 प्रकार की खाद्य समूहों के बारे में जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रह भ्रमण के दौरान लक्षित परिवारों को दी जा रही जानकारी।
कार्यक्रम में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए ब्लॉक समन्वयक मनोज कुमार त्रिपाठी मुख्य सेविका सरस्वती देवी और आंगनबाड़ी रेखा देवी मंजू देवी अनीता जनकपती राम लली मीता देवी किरन लीलावती रेनू इंदिरावती पुष्पा सिंह पूनम श्रीवास्तव शीलम मिश्रा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तारिक उर्फ राजू आदि लोग मौजूद रहे।