राजेश सोनी-अमेठी
हिन्दू रीति रिवाज से हुआ बन्दर का अंतिम संस्कार।खबर अमेठी जिले तिलोई तहसील के मोहनगंज थानाक्षेत्र के अन्तर्गत कमई में स्थित पानी की टंकी पर ग्यारह हजार विद्युत लाइन करेण्ट की चपेट में आने से एक बंदर के बच्चे की मौत हो गयी जानकारी होने पर कमई ग्रामवासियों ने पहुंचकर हिन्दू रीति रिवाज परम्परा व विधि विधान के साथ बन्दर के बच्चे का अंतिम संस्कार किया जिसकी चर्चा क्षेत्र में जहा आम ओ खास है वहीं ग्रामीणों द्वारा की गई इस पहल की सराहना भी हो रही है।