कार्तिक मोदी, मन्दसौर

साल 1999 में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म रिलीज हुई थी। नाम था ‘सूर्यवंशम’।
फिल्म सिनेमाघरों में लगी तो लोगों ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया। मतलब फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। लेकिन इस फिल्म ने अमिताभ को मेगा स्टार बना दिया। फिल्म रिलीज के कुछ सालों बाद जबरदस्त हिट हुई, वो भी टीवी पर । फिल्म के बदौलत बिग बी को वो भी पहचानने लगे जिन्होंने शायद ही कभी सिनेमाघर में कोई फिल्म देखी हो। ‘सूर्यवंशम’ टीवी पर सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म है।

सेटमैक्स चैनल पर हर दूसरे दिन ये फिल्म देखने को मिल जाती है।लेकिन इसके पिछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, इस फ़िल्म का बार-बार सेट मैक्स पर आने का कारण ये है कि सेट मैक्स ने सूर्यवंशम के रिलीज़ होने के बाद इसके राइट्स खरीद लिए थे वो भी 100 साल के लिए। इसलिए ये फ़िल्म बार-बार सेट मैक्स पर दिखाई जाती है और अभी 78 सालो तक और ये फ़िल्म दिखाई जाती रहेगी। इसलिए जब भी ये फ़िल्म दिखाई जाएगी ठाकुर भानुप्रताप को ज़हर वाली खीर खानी पड़ेगी।

श्राद्ध पक्ष चल रहे तो सोचा खीर को लेकर कुछ लिखा जाए।