खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की जिलाधिकारी ने किया बैठक अमेठी, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संकलित किए गए नमूनों की जानकारी ली, जिस पर अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष 413 खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 63 नमूने संकलित किए गए हैं साथ ही 27 प्रकरणों में 233000 का अर्थदंड भी लगाया गया है।
इसके साथ ही बिना लाइसेंस के 43 प्रतिष्ठान पर कार्यवाही की गई है, दूध के 14 नमूने लिए गए जिसमें से 02 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मिलावट को लेकर होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंटोंट, मेडिकल स्टोर, बेकरी, आटा चक्की, आयल मिल, दूध कलेक्शन सेंटर के साथ ही विद्यालयों में मिड-डे-मिल के अधिक से अधिक नमूने संकलित कर जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदारों से अवैध वसूली न करें तथा छोटे व फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को परेशान न करें, दुकानदारों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए कहे तथा दुकानदारों को ग्राहकों द्वारा लिए गए सामान का पक्का बिल जरूर देने को कहें। बैठक के दौरान अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन सिंह, सिद्धार्थ, रश्मि प्रभा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।अधिक से अधिक नमूने संकलित कर जांच कराने के दिए निर्देश।