मेहुल राठोड-संवाददाता
मुंद्रापोर्ट,गुजरात : अदानी बंदरगाह से डी.आर.आई द्वारा जब्त की गई 21,000 करोड़ रुपये की हेरोइन की दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी खेप के राजनीतिक परिणाम सामने आए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही हैं. तेलुगु देशम पार्टी के नरेंद्र कुमार ने अफगानिस्तान, ईरान, गुजरात और आंध्र प्रदेश के बीच संबंधों को गंभीर बताते हुए जांच की मांग की है। तो वहीं कांग्रेस के पवन खेड़ा ने भी पूरी घटना को बेहद गंभीर बताते हुए जांच की बात कही है। इन सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अदानी बंदरगाह और सुरक्षा को लेकर खबरें चल रही हैं, इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, अदाणी ग्रुप की ओर से इस पर सफाई दी गई है।
अदाणी द्वारा जारी एक मीडिया में कहा गया है की, “बंदरगाह पर हमारी भूमिका केवल प्रबंधन की है। बंदरगाह पर कंटेनरों का निरीक्षण सीमा शुल्क और डीआरआई द्वारा किया जाता है। देश में कोई भी पोर्ट ऑपरेटर कंटेनर का निरीक्षण नहीं कर सकता है। पोर्ट ऑपरेटर की भूमिका पोर्ट प्रबंधन तक सीमित है।”
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता,पवन खेड़ा ने कहा की,
गुजरात के निजी मुंद्रा बंदरगाह पर दुनिया की सबसे बड़ी हेरोइन जब्त की गई। जिसकी कीमत 21000 करोड़ है।
फिल्म इंडस्ट्री में 2 ग्राम ड्रग्स पर इतना हंगामा हो जाता है?
गुजरात के पी.एम. , गृह मंत्री चुप क्यों हैं?