राजेश सोनी-अमेठी
प्रयागराज मे नरेंद्र गिरि के हत्या के मामले पर अयोध्या के महंत कृष्णा नंद शास्त्री गर्ग का अमेठी में बड़ा बयान।
मठ की संपत्ति को लेकर नरेंद्र गिरि की हुई है हत्या,मै स्वयं नरेंद्र जी से मिला हूँ,
जिस साधु को नित्य क्रिया के लिए साथ मे 4 लोगो की जरूरत पड़ती है वो व्यक्ति कैसे आत्महत्या कर सकता है।
हमको याद है नरेंद्र जी एक बार एक चेक पर हस्ताक्षर कर रहे थे तब उनका हाथ कांप रहा था, तब हमको समझ मे आया की नरेंद्र जी के साथ कुछ गलत हो रहा है।
हम सरकार से मांगा करते है उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी दिलाई जाय।