मेहुल राठोड-संवाददाता

पुलिस ने कहा कि इलाके में भारी धुआं था इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता कि यह हेलीकॉप्टर क्रैश था या क्रैश लैंडिंग।श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुरा जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है सूत्रोंसे मिल रही जानकारी के अनुसार भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रेश हुआ है। हादसे में दो पायलट शहीद होने की जानकारी मिल रही हैं। हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग जम्मू के पटनीटॉप इलाके की शिवगढ़ पहाड़ियों में हुई हे पायलट की पहचान मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत बताई जा रही है।

दुर्घटना के बाद तेज आवाज सुनी गई

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तेज आवाज आई थी और पूरे इलाके में धुंआ फैल गया। उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को रवाना किया गया है।

सेना ने बताया कि सूचना मिलने के बाद में पुलिस और सेना की टीम को शिवगढ़ भेजा गया। पुलिस ने कहा कि इलाके में भारी धुआं था इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता कि यह हेलीकॉप्टर क्रैश था या क्रैश लैंडिंग।