बस और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत।
जनपद अमेठी की थाना रामगंज के अंतर्गत आने वाली त्रिशुंडी ग्राम सभा के पास अयोध्या प्रयागराज हाईवे का है पूरा मामला आपको बताते चलें कि प्रयागराज से अयोध्या की तरफ जा रही बस ग्राम सभा त्रिशुंडी के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सवार लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया मौके पर पहुंचे।
रामगंज चौकी प्रभारी ने खून से लथपथ मोटरसाइकिल सवार को उपचार के लिए भेजा लेकिन खून से लथपथ मोटरसाइकिल सवार की रास्ते में मौत हो गई जिसका नाम अंकुश पांडे पुत्र उदय राज पांडे निवासी पूरे तेजयी रतापुर का बताया जा रहा है मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया अभी कुछ दिन पहले अंकुश पांडे के पिता का निधन हो चुका था पिता के निधन के बाद अंकुश पांडे को मृतक आश्रित पर नौकरी सिंचाई विभाग में मिल गई नौकरी पाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था तो वही घर में मां का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि परिवार चलाने वाला अब कोई नहीं है आगे की विधिक कार्यवाही चौकी रामगंज द्वारा की जा रही है।
राजेश सोनी