राजेश सोनी-अमेठी

 

जन-जन के उत्थान हेतु देश एवं प्रदेश की सरकार है प्रतिबद्ध……प्रभारी मंत्री।जनकल्याणकारी योजनाएं लाकर सरकार द्वारा किया जा रहा है समाज का चहुँमुखी विकास………प्रभारी मंत्री।मिशन किसान कल्याण के अंतर्गत किसानों के हित में अनेक योजनाएं की गई संचालित।अपराधिक घटनाओं में आई कमी, अपराधियों पर की गई कड़ी कार्यवाही।अमेठी 19 सितम्बर 2021,  प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश श्री मोहसिन रजा ने आज प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर उपस्थित रहे। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर पर हुए विकास कार्यो की उपलब्धियों को बताया। मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में तमाम विकास कार्य सभी क्षेत्रों में पिछले साढ़े चार वर्षो में करवाये हैं, जो ऐतिहासिक है। इतना विकास कार्य कभी भी किसी भी सरकार में नहीं कराया गया है। सरकार सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर जन-जन को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। और यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि समाज में खड़े आखिरी पंक्ति के व्यक्ति भी सरकार की योजनाओं से संतृप्त हो, ताकि उनके चेहरो पर भी मुस्कान आ सके। उन्होने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये रिफार्म, परफॉर्म तथा ट्रांसफार्म प्रयासों से जन-सामान्य को अवगत कराने के लिए आज प्रेसवार्ता आयोजित की गयी है। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा जन-जन के उत्थान हेतु सरकार प्रतिबद्ध है, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लाकर चहुँमुखी विकास कर रही है। इसके साथ ही जनपद में कराये गये विकास कार्यो के बारे में बताया है, इससे निश्चित ही लोग लाभान्वित होंगे। उन्होने कहा जिले में साढ़े चार साल के अन्दर तमाम एतिहासिक विकास कार्य कराये गये है, और जनपद निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और सरकार की योजनाओ से पात्रता के आधार पर लोगो को संतृप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में विगत साढे़ 4 वर्षों में रु. 34.04 करोड़ की लागत से 241.11 किमी सड़कों का नवीनीकरण, रुपए 08.32 करोड़ की लागत से 2381.44 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त, रू. 114.04 करोड़ की लागत से 194.84 किमी नई सड़कों का निर्माण तथा रूप में 16 20 करोड़ की लागत से 10 लघु सेतुओं का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही रूप में 487.45 करोड़ की लागत से 15.166 किमी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का फेज-2 में निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना अंतर्गत 17572544 रोजगार सृजन किए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 37535 लाभार्थियों को तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 1395 लाभार्थियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा तथा रू. 138600000 की धनराशि बैंक क्रेडिट लिंकेज द्वारा 2861 स्वयं सहायता समूह को आजीविका संवर्धन हेतु वितरित किया गया। निराश्रित/बेसहारा पशुओं को लेकर जनपद में 50 अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण, दो बृहद गौवंश आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जा चुका है एवं एक वृहद गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। नगरीय विकास अभिकरण द्वारा शहरी बेघरों हेतु आश्रय योजना अंतर्गत 1.64 करोड़ की लागत से 50 शैय्या का आश्रय गृह का निर्माण, पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना अंतर्गत 1816 लाभार्थियों को 1.81 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि के क्षेत्र में किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं  जिनका सीधा लाभ किसानों को दिया जा रहा है, जिसके क्रम में जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 289937 किसानों को 405.63 करोड. रुपए प्रति वर्ष ₹6000 की वित्तीय मदद भारत सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है तथा 73 किसानों को सोलर पंपों की स्थापना हेतु 75% प्रति सोलर पंप का अनुदान दिया गया, रूपए 1.39 करोड़ की लागत से विकास खंड जगदीशपुर के कठौरा में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना तथा रुपए 3.50 करोड़ की लागत से ग्राम ताला में कृषि भवन एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण कराया गया तथा 3 किसान कल्याण केंद्र के निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। मा0 प्रभारी मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं उन्होंने बताया कि जनपद में विगत साढ़े 4 वर्ष में 147.96 करोड़ की लागत से एक जिला अस्पताल, एक रेफरल हॉस्पिटल, 50 शैय्या युक्त एकीकृत चिकित्सालय, एक ट्रामा सेंटर, 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमेठी में इमरजेंसी एवं ओपीडी ब्लॉक, 102 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा एक राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का निर्माण कराया गया, इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद में अब तक 205691 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षा के क्षेत्र में रु. 7.73 करोड़ की लागत से कठौरा में राजकीय कन्या महाविद्यालय, रुपए 3.79 करोड़ की लागत से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों का निर्माण, रूपए 0.047 करोड़ की लागत से अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण, रूपए  0.031 करोड़ की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक अमेठी में कैफेटेरिया का निर्माण, रु. 7.50 करोड़ की लागत से नवीन डायट भवन का निर्माण, जनपद में 157 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इंसीनिरेटर की स्थापना, 550 विद्यालयों में किचन गार्डन, कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिले के 1572 विद्यालयों में ज्ञानवर्धक पेंटिंग, फर्नीचर, शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया साथ ही परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 1418 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 180425 छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, यूनिफॉर्म, जूता मोजा, स्कूल बैग, विंटर यूनिफॉर्म आदि का वितरण कराया गया। खाद एवं रसद विभाग द्वारा गरीब कल्याण योजना अंतर्गत लॉकडाउन की अवधि में निशुल्क 5 किग्रा खाद्यान्न प्रति व्यक्ति एवं 1 किग्रा चना प्रति कार्ड प्रथम फेज में 1365110 लाभार्थियों को एवं द्वितीय फेज में 1385559 लाभार्थियों को प्रतिमाह वितरित किया गया है, इसके साथ ही जनपद में उज्ज्वला योजना अंतर्गत 32 गैस एजेंसियों के माध्यम से 132484 लाभार्थियों को घरेलू सिलेंडर होम डिलीवरी के माध्यम से वितरित करते हुए उज्जवला 2.0 में छूटे हुए प्रवासी मजदूरों को वरीयता देते हुए 4173 लाभार्थियों को कनेक्शन दिया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद के 682 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, 35 अंत्येष्टि स्थल का निर्माण, 29 ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, 3 बहु-उद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण तथा 160 ग्राम पंचायतों में वित्तीय आयोग एवं मनरेगा अभिसरण के माध्यम से पंचायत भवन का निर्माण कराया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा रुपए 16.43 करोड़ की धनराशि सामाजिक उत्पीड़न में 2231 उत्पीड़ितों को प्रदान की गई, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1343 जोड़ों का विवाह रु. 16.43 करोड़ की धनराशि से कराया गया, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत 5478 लाभार्थियों को प्रदान की गई, रूपए 18.91 करोड़ की छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति के 23799 छात्र-छात्राओं को, रुपए 22.27 करोड़ की छात्रवृत्ति पिछड़े वर्ग के 85038 छात्र छात्राओं को, रूपए 5.74 करोड़ की छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक वर्ग के 16586 छात्र-छात्राओं को तथा रुपए 1.24 करोड़ अल्पसंख्यक वर्ग के 623 लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना अंतर्गत धनराशि प्रदान की गई, इसके साथ ही मा0 प्रभारी मंत्री ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना के तहत जनपद में 10317 लाभार्थियों को 2.13 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।