जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की बैठक।

अमेठी 16 सितंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास के अंतर्गत योजना का विस्तृत विवरण, प्रगति एवं छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का सर्वेक्षण में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद की चारों नगर निकायों में 7254 आवास स्वीकृत हैं जिसमें से 1169 अपात्र हैं तथा 6085 पात्र लाभार्थी हैं, जिसमें से 5385 लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी की गई है, 4490 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त जारी की गई है, 2525 लाभार्थियों को तृतीय किस्त जारी की गई है तथा 2950 लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो गए हैं, अपूर्ण आवासों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने पीओ (डूडा) को शीघ्र द्वितीय व तृतीय किश्त जारी करते हुए आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं के ऑनलाइन आवेदन के संबंध में पीओ (डूडा) ने बताया कि अब तक चारों नगर निकायों से 5127 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 2306 लाभार्थियों का ऑनलाइन डाटा फीड हो गया है जिसमें से 1845 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत करते हुए 1815 को ऋण वितरित किया गया है, शेष आवेदन पत्रों को जिलाधिकारी ने शीघ्र फीड करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना, स्वरोजगार कार्यक्रम, कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना, शहरी बेघरों के लिए आश्रय योजना, स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया एवं पीओ डूडा को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत नगर निकायों में स्वीकृत इंटरलॉकिंग, रोड, व नाली निर्माण के कार्यों की समीक्षा किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एसपी सिंह, परियोजना अधिकारी उमाशंकर वर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

अमेठी 16 सितंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज कैम्प कार्यालय में स्थानीय निकाय की बैठक कर शहरी क्षेत्र में कराए गए कार्यों की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग इत्यादि की जानकारी ली एवं संचारी रोगों के दृष्टिगत नियमित साफ-सफाई, फागिंग तथा नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था हेतु क्रय किए गए उपकरणों के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने मुसाफिरखाना तथा गौरीगंज में कूड़ा निस्तारण केंद्र तथा अमेठी व मुसाफिरखाना में कान्हा गौशाला के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त ईओ को शहरी क्षेत्र में नालियों/सड़कों की बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी ईओ को पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर पॉलिथीन विक्रेताओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र में समस्त मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुशील प्रताप सिंह, ईओ सुरजीत कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।