रिपोर्टर राजेश सोनी
शाहगढ-अमेठी
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में छाये संकट के बादल लगातार बारिश से दंगल स्थल व आसपास पानी हुआ जमा सैनिक स्कूल में कल से शुरू होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में संकट के बादल मंडरा रहे है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दंगल स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया है। विदित हो कि विकास खण्ड शाहगढ के कौहार ग्राम सभा में सैनिक स्कूल के पास केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर राष्ट्रीय स्तर की दंगल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। यह प्रतियोगिता 17 सितम्बर से शुरू होकर 19 सितम्बर को समाप्त होगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के साथ देश के विभिन्न राज्यो से काफी संख्या में पहलवान शामिल हो रहे है।
कार्यक्रम में राज्य के साथ केन्द्र के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दंगल स्थल पूर्ण रूपेण से तैयार कर दिया। परन्तु जिले में लगातार हो रही बारिश से दंगल स्थल के आसपास पानी का जल भराव हो गया है। जिससे तीन दिवसीय कुश्ती कार्यक्रम पर संकट के बादल मंडरा रहे है। स्थानीय लोगो व कुश्ती प्रेमियों के बीच दंगल होने को लेकर तरह तरह का संशय बना हुआ है।