रिपोर्टर राजेश सोनी

शाहगढ-अमेठी

 

ट्रक में घुसी बाइक, ट्रक व बाइक चालक बाल बाल बचेबाइक सवार को बचाने के चक्कर मे ट्रक प्रतिष्ठान में जा घुसी”जाको राखो साईंया मार सके न कोय” यह कहावत सुबह 10 बजे एचएएल के पास सुल्तानपुर रोड पर देखने को मिली। अनियंत्रित ट्रक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में प्रतिष्ठान में जा घुसी। बाइक चालक ट्रक के नीचे बाइक सहित घुस गया, जिसमें वह बाल बाल बच गया। जो वहां मौजूद लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया। विदित हो कि बाँदा टांडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सुल्तानपुर की ओर से ट्रक यूपी 71 ए टी 4600 रायबरेली की ओर जा रहा था। एचएएल कोरवा के पास जैसे ही पहुँचा था, तो विपरीत दिशा गौरीगंज की ओर से आ रहा बाइक चालक संख्या यूपी 44 ए के 3607 ट्रक की चपेट में आ गया। और बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी, ट्रक रोड के किनारे प्रतिष्ठान में जा घुसी, जिसमें बाइक व ट्रक चालक घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पीआरवी 2780 ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिन्हें इलाज के लिये नजदीक अस्पताल ले जाया गया। ट्रक चालक व बाइक चालक दोनों की हालत सामान्य है। मुंशीगंज पुलिस ने ट्रक को घर से निकालकर, ट्रक व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।