दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से हो रही तेज बारिश ने कई इलाकों में कई शहरों की गति रोक दी है। दिल्ली सहित गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा समेत अन्य शहरों में अनेक इलाकों में जलभराव होने से जाम लग गया है। इस दौरान आज सभी लोग सुबह से ही लगे हुए जाम की समस्या सामना कर रहे है.
दरअसल, कई जगहों पर बारिश बंद हो चुकी है किंतु सड़कों पर पानी भरे होने के चलते किसी के घर में पानी घुस गया है तो किसी के दुकान में। इसी के साथ ही दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे भी पर लंबा जाम लग गया है। वहीं, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से बख्तावर चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर भी बारिश के बाद जलभराव हो गया है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भी अनेक स्थानों, सड़कों पर भी पानी भर गया है जिसके चलते एक पेट्रोल पंप में भी पानी भर गया है। यहां सभी कर्मचारी पानी के बीच में काम कर रहे हैं। यही हाल गाजियाबाद के गोशाला अंडरपास का है जहां पर बारिश के बाद पानी भर जाता है। जिससे लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो जाती है.