अमेठी – सरकार और शासन के दिशा-निर्देश के बाद कोरोना कार्यकाल में लंबे समय के बाद विद्यालयों को आज से शिक्षण कार्य के लिए खोल दिया गया है, विद्यालय में पूरी तरीके से बच्चों को मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पठन-पाठन कार्य कराया जा रहा है, बताते चलें कि अमेठी के सभी परिषदीय विद्यालय को आज से आफलाइन शिक्षण कार्य के लिए खोल दिया गया है विद्यालय में कोरोना के सभी नियमों का ध्यान रखते हुए बच्चों को शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जा रही है,
वहीं, शिक्षण कार्य को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि आज 1 सितम्बर से विद्यालय खोले गए हैं विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों को शिक्षा दी जा रही और मास्क और 6 फिट की दूरी पर बैठाकर पठन कार्य कराया जा रहा है इसके साथ ही उन्हें कोरोना की सावधानी के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.