विप्रो कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अच्छी खबर दी है. इस दौरान विप्रो ने जानकारी दी हैं कि साल में दूसरी बार कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि की जाएगी और 1 सितंबर 2021 से असिसटेंड मैनेजर और उससे नीचे तक के सभी योग्य कर्मचारियों के लिए मैरिट सैलरी बढ़ोतरी शुरू करेगा. आपको बता दें, कंपनी ने जनवरी 2021 में भी इस बैंड में लायक़ कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि का ऐलान किया था. इसी बैंड के अंतर्गत कंपनी के 80 फीसदी कार्यकर्त्ता आते हैं.

1 जून 2021 से विप्रो के बैंड सी1 यानी मैनेजर और उससे ऊपर के सभी पात्र कर्मचारियों को प्रयुक्त वेतन इज़ाफ़ा मिलेगा. जून 2021 तिमाही में कंपनी ने 35.6 फीसदी वृद्धि के साथ 3,242.5 करोड़ से ज्यादा रुपये का शुद्ध भत्ता प्राप्त किया था. वित्तीय वर्ष 2022 में पहली तिमाही के प्रकाशन और मजबूत मांग के बाद कंपनी ने दोगुना अंकों में आय वृद्धि हासिल करने का आशा जताया था.