रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर से आतंकवाद के जल्द खत्म होने की आशा व्यक्त की है। इस दौरान दिल्ली में राजनाथ सिंह ने स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन व्याख्यानमाला के अंतर्गत ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ मुद्दा पर बोलते हुए कहा कि अब जितना आतंकवाद बचा है वो भी खत्म होकर रहेगा। यह भरोसा इसलिए है क्योंकि धारा 370 और 35A के चलते अलगाववादियों को जो शक्ति मिलती थी वह समाप्त हो गई है।

लद्दाख में चीन के साथ दबाव पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संचालन में सरकार ने सेनाओं को यह साफ़ बता रखा है कि एलएसी पर किसी भी एकपक्षीय अनुयोजन को उपेक्षा नही किया जाना चाहिए। वहीं, गलवान में उस दिन भारतीय सेना ने यही किया और पूरी वीरता से चीन के सैनिकों का सामना करते हुए उन्हें पीछे जाने पर विवश कर दिया।