देश में फिर से कोरोना महामारी के मामलों में बढ़ोत्तरी होने लगी हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामले लगातार पांचवें दिन 40 हजार से अधिक आए हैं। इसी के साथ ही सक्रिय मामलों में भी तेजी हो रही है। महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं, केरल में दैनिक मामलों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। एक दिन में यहां 28 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ने से तीसरी लहर की शंका बढ़ती जा रही है। विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण की सकारात्मक दर बढ़ने पर चिंता व्यक्त की है। यदि देश में कोरोना संक्रमण के केसों में इसी तरह बढ़ोत्तरी जारी रही तो तीसरी लहर को आने से नहीं रोका जा सकता है।

आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के केसों में आज साधारण कमी आई हैं। बीते 24 घंटे में 42 हजार नए सकारात्मक रोगी मिले हैं, वहीं, 375 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई। जबकि, 34,760 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं, सक्रिय मामले 1.14% हैं और वसूली दर 96.50% पर बना हुआ है।