देश और विदेश समेत आज पूरे ब्रज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को मनाने के लिए जन्माष्टमी की तैयारियां बड़ी धूम-धाम से की गई है. सूत्रों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार आने वाले भक्तों को प्रसाद नहीं देने का निर्णय किया गया है. वहीं, वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती की खास इंतजाम किए गए है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के मंदिरों में कोविड के कारण भक्तों के बिना पूजा होगी.नोएडा के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के अवसर पर सुबह-सुबह भक्तों ने ‘हरे कृष्ण’ की धुन पर नृत्य किया. नोएडा के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के अवसर पर सुबह-सुबह भक्तों ने ‘हरे कृष्ण’ की धुन पर नृत्य किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के मौके पर आज भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने हेलीकॉप्टर से मथुरा पहुंचेंगे. सीएम योगी रामलीला मैदान में बनाए गए सांस्कृतिक मंच पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. उसके बाद सीएम योगी भगवान के दर्शनों के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर पहुंचेंगे. इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.