रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा भारतीय तटरक्षक बल के एक कमीशनिंग इवेंट में जांच पोत ‘विग्रह’ को हरी झंडी दे दी गई। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी बहुत सारी विशेषताएँ बताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस जहाज की कमीशनिंग हमारी समुद्रतट-रक्षा योग्यता में आवश्यक संशोधन के साथ-साथ बचाव क्षेत्र में हमारी निरंतर बढ़ती स्वावलंबन को दर्शाता है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल हर प्रवाद से लड़ने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल 2008 के मुंबई हमले के बाद से सजग हो गया जिसका नतीजा है कि उसके बाद समुद्री मार्ग से कोई दहशतवादी ऐक्सीडेंट नहीं हुआ है। रक्षा मंत्री ने कहा कि विग्रह उन्नत रडार से लैस है, जो पथ प्रदर्शन और संचार प्रौद्योगिकी में नवीनतम है।

साथ ही कहा कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 100 मीटर का यह पोत स्थित होगा और इसका प्रचालन 11 अधिकारियों और 110 नाविकों की कंपनी के जरिये किया जाएगा। इसका गठन लार्सन एंड टुब्रो शिप बिल्डिंग लिमिटेड ने किया है। ‘विग्रह’ के युक्त होने के बाद तटरक्षक बल में 157 पोत और 66 विमान होंगे।