जनपद अमेठी के भादर ब्लाक के अंर्तगत ग्राम सभा दुर्गापुर के डिहुवा ग्राम में सफाई कर्मी और ग्राम प्रधान की बड़ी लापवाही सामने आई और किस तरह से खड़ंजा पर अतिक्रमण है जैसे की गांव के खड़ंजे पर खंभा है जिससे कि ग्राम वासियों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है और जो खड़ंजे से जुड़ी नालियां किस तरह से भरी हुई है, बड़ी-बड़ी झाड़ियों से मिट्टियों से दबी पड़ी हुई हैं जिसमें कभी भी सफाई कर्मी व ग्राम प्रधान ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी वजह से बरसात में पानी निकलने मे काफी दिक्कत होती है और लोगों को परेशानी होती है गंदगी से कीड़े-मकोड़े मच्छर इत्यादि बीमारियां उत्पन्न होती हैं और आप को बताते चलें कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन अभियान फेल होता हुआ दिखाई दिया।