कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज एस बोम्मई ने कहा है कि केंद्र सरकार की सहायता से राज्य में 1 सितंबर से प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन के पांच लाख डोज देने का उद्देश्य रखा जाएगा। हमने बुधवार को परीक्षण के आधार पर पांच लाख टीकाकरण किया। 1 सितंबर से अब हम हर रोज कम से कम पांच लाख डोज देने की शुरुआत करने जा रहे हैं।’
बता दें, मुख्यमंत्री बोम्मई गुरुवार को ही दिल्ली से वापस कर्नाटक लौटे हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि वे दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से ही मुलाकात करने गए थे। मुख्यमंत्री बोम्मई ने केंद्रीय मंत्री से सितंबर में कोरोना वैक्सीन की पांच लाख डोज देने को लेकर वार्ता की। मांडविया ने इसके लिए सहायता का विश्वास दिया और कहा कि राज्य में उपभोग के अनुसार केंद्र वैक्सीन की खेप की आपूर्ति करेगा।