राधाकुंड – सिनेस्टार मथुरा सांसद हेमा मालिनी राधाकुंड के रघुनाथ दास गद्दी आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के अभिनन्दन समारोह में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान महंत केशव दास, मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय ने सांसद हेमामालिनी का पुष्प माला चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत की श्रृंखला में नीमगांव प्रधान जुगल पटेल, राधाकुंड चेयरमैन टिंम्टु, चन्द्रविनोद कौशिक ने उत्तरी ओढ़ाकर एवं राधारानी की छवि भेंट की, भाजपा के राधाकुंड मंडल में कार्यकर्ताओं के अभिनन्दन समारोह में सांसद हेमा मालिनी ने मंगलाचरण हरेकृष गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारा यणु वासुदेवाय गाकर संबोधन शुरु किया। हेमा मालिनी ने विपक्षियों पर शब्दबाणों के तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा के लोग मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता को गुमराह कर भाजपा को नीचा दिखाने का प्रयास कर है।

विधायक कारिंदा सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए, कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया है। किसान सम्मान निधि का लाभ देश के किसानों को मिल रहा है। राधाकुंड में मिनी स्टेडियम, कन्या इंटर कॉलेज जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।

चेयरमैन टिम्टु ने सरकारी कन्या इंटर कॉलेज के शीघ्र बनाये जाने की मांग सासंद हेमा मालिनी से की। इस पर सांसद ने चुप्पी साध ली। इसके अतिरिक्त  मल्हार कुंड, गोपाला कुंड के जीर्णोद्धार कराने की मांग रखी, वहीं, हीरा सिंह कुंतल, ज्ञानेंद्र सिंह राणा, जितेंद्र सिंह तरकर, भगवत पांडे, ठाकुर हरवान सिंह, प्रकाश गौड़, महेंद्र गोस्वामी, विनय कौशिक, गिरीश मिश्रा, प्रदीप दास, तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान, सभासद छत्तर चौधरी, विशाखा दासी आदि मौजूद थे।

कारिंदा सिंह ने कहा कि प्रदेश में निर्वाद बिजली मिल रही है। उपभोक्ता समय पर बिल जमा करें। मुख्यमंत्री योगीजी ने घरेलू कनेक्शन काटने व उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर रोक लगा दी है। अब बिजली विभाग उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करेगा।