मा0 मुख्यमंत्री उत्तर-प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से अमेठी सहित 10 जनपदों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के विस्तारीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, मा0 विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी एसपी सिंह, महाप्रबंधक हिंदुस्तान पैट्रोलियम स्वप्न समीर इक्का, विक्रय अधिकारी हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजन चौधरी सहित लाभार्थीगण मौजूद रहे।

इस दौरान एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनपद अमेठी की ग्राम सुभावतपुर श्रीमती गीता देवी से वर्चुअल संवाद स्थापित कर योजना के संबंध में जानकारी ली, उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिला है इसके लिए उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी, मा0 मुख्यमंत्री जी तथा जिलाधिकारी महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले महिलाओं को चूल्हे पर लकड़ी व गोबर के उपलों से खाना बनाना पड़ता था जिससे अनेक बीमारियों के साथ ही विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पहले उज्जवला योजना 1.0 तथा अब उसे विस्तारित करते हुए उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ किया गया,

कार्यक्रम से पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने मौजूद लाभार्थीगणों को संबोधित करते हुए बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0 को प्रारंभ किया गया था जिसके तहत मार्च 2020 तक वंचित परिवारों को 132884 एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए हैं।